राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेकर लौटने पर एनसीसी छात्रा पूजा का सम्मान

लाडनूँ, 22 अगस्त 2022। नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजस्थान की ओर से प्रस्तुत कालबेलिया नृत्य में एनसीसी की ओर से हिस्सा लेने के बाद जैन विश्वभारती संस्थान की एनसीसी कैडेट् पूजा इनाणियां के वापस लौटने पर कार्यक्रम आयोजित करके उसका स्वागत-सम्मान किया। यहां आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने उसका स्वागत किया तथा उसे सम्बंधित प्रमाण पत्र प्रदान किए। एनसीसी ऑफिसर डा. आयुषी शर्मा ने माल्यार्पण करके छात्रा का सम्मान किया। छात्रा इनाणियां ने इसके लिए जयपुर में एनसीसी के 10 दिवसीय केम्प में भाग लेने व चयनित किए जाने के बाद दिल्ली में आयोजित 15 दिवसीय आईडीसी कैम्प में भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में हिस्सा लिया। छात्रा पूजा के इस सफल प्रदशर्नन के बाद लौटने पर उसके लिए आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित करके उसका स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रो. त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान की कोई भी छात्रा जब कोई विशेष कार्य करती है, तो यहां सबका सिर गर्व ने उन्नत हो जाता हैं। श्रेष्ठ का सम्मान यहां की परम्परा है। एनसीसी राष्ट्रीय कार्य है और कर्तव्य पालन की गौरवमयी परम्पराओं की निर्वाहक है। श्रेष्ठ कार्य करने वाले का सम्मान अन्य छात्राओं को प्रेरणा देता हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण सभी छात्राएं उपस्थित रही।

Read 3820 times

Latest from