जंक फूड के विरोध में छात्राओं ने रैली निकाल किया लोगों को जागरूक

लाडनूँ, 29 अगस्त 2022। जंक फूड से स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभाव के प्रति जन समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली एवं सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली को जैविभा विश्वविद्यालय परिसर रैली को शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. बीएल जैन एवं एनएसएस यूनिट 2 के प्रभारी डॉ. रविन्द्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जैविभा परिसर से रवाना होकर चौथी पट्टी, ऋषभ द्वार होते हुए भूतोड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। जहां विभिन्न वक्ताओं ने जनजागृति सम्बंधी वक्तव्य प्रस्तुत किए। एनएसएस एवं शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कविता भाषण गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश की आरे से कालबेलिया नृत्य प्रस्तुति करने वाली छात्रा पूजा इनाणियां का सम्मान भी किया गया। इनाणियां इस सूरजमल भूतोड़िया बालिका सी.सै. विद्यालय की पूर्व छात्रा है और वर्ततान में जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा स्वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. भावाग्रही प्रधान, डॉ. अमिता जैन, प्रमोद ओला एवं भूतोडिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्ष-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस प्रभारी डॉ. आभा सिंह द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल तारेश शर्मा ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए आभार ज्ञापित किया गया।

Read 4279 times

Latest from