भाषण प्रतियोगिता एवं मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में लिया था भाग

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में ममता गोरा व दिव्या भास्कर प्रथम रही

लाडनूँ, 17 अगस्त 2023। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत नेहरु युवा केंद्र संगठन नागौर में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव- 2023 कार्यक्रम में जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) की दो छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल किया है। संस्थान के शिक्षा विभाग की बीए-बीएड की छात्रा ममता गोरा ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सस्थान की ही एक अन्य छात्रा बीए-बीएड की दिव्या भास्कर ने मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब इन दोनों छात्राओं को राजस्थान राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।इन छात्राओं ममता गोरा व दिव्या भास्कर को कुलपति प्रो.बच्छराज दूगड़ ने उनकी सफलता पर बधाई देते हुए प्रगति की शुभाशंषा व्यक्त की है।

Read 2666 times

Latest from