‘आधुनिक परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता’ पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

सत्य, अहिंसा के साथ शिक्षा में बेहतर कार्य किया था गांधी ने- प्रो. बीना शर्मा

लाडनूँ, 3 अक्टूबर 2023। श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय केशव विद्यापीठ जामडोली जयपुर एवं जैन विश्वभारती संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में ‘आधुनिक परिपेक्ष्य में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में विषय विशेषज्ञा केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा की पूर्व निदेशक प्रो. बीना शर्मा ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा सत्य एवं अहिंसा के लिए किए गए प्रयासों तथा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए बेसिक शिक्षा के संप्रत्यय के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने अलग-अलग कविताओं के माध्यम से विषय को स्पष्ट रूप से प्रकाशित किया और वर्तमान में उनकी प्रासंगिकता बताई। वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए केशव विद्यापीठ समिति, जामडोली जयपुर के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं सचिव ओ.पी. गुप्ता ने गांधीजी द्वारा सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, ग्राम विकास, दलित उत्थान तथा वर्तमान में उनकी प्रासंगिकता आदि के संदर्भ में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। प्रारम्भ में वेबिनार के संयोजक व जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. बी.एल जैन ने आयोजन की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए गांधी के विचारों कोे प्रासंगिक बताया। श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य एवं वेबिनार की संयोजिका प्रो. रीटा शर्मा ने अतिथि विशेषज्ञों का परिचय प्रस्तुत करते हुए उनका स्वागत किया। वेबिनार में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। वेबिनार की सह संयोजिका डॉ. अमिता जैन ने अंत में अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।

Read 2454 times

Latest from