साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल शेयर नहीं करें- सांवरमल

लाडनूँ, 4 अक्टूबर 2023। भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक महीने के प्रथम बुधवार को मनाए जाने वाले साइबर जागरुकता दिवस पर जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएनबी बैंक के शाखा मैनेजर भरत देवल थे और मुख्य वक्ता पीएनबी के ही सांवरमल थे। मुख्य वक्ता सांवरमल ने अपने सम्बोधन में साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार एवं उनसे सुरक्षित रहने के उपायों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि अपनी पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल्स आदि कभी भी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। किसी भी उन अधिकृत ऐप को इंस्टॉल नहीं करना चाहिए तथा किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय पूर्ण सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी भी कार्य के लिए उसे आर्गेनाइजेशन की ऑफिशल वेबसाइट का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मोबाइल या ईमेल पर आए अनाधिकृत लिंक पर क्लिक न करें। एटीएम का उपयोग भी अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए। कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करते वक्त हमें अपने अकाउंट नंबर पासवर्ड तथा सीवीवी सेव नहीं करने चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएनबी बैंक मैनेजर भरत देवन ने अपने वक्तव्य में साइबर अपराध से बचने के लिए सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता बताई।

छात्राओं ने ड्रामा प्रस्तुत कर दिया संदेश

कार्यक्रम में मीनाक्षी भंसाली, कांता सोनी, नसरीन, सुनीता काजला छात्राओं द्वारा साइबर जागरूकता संबंधी एक प्रभावपूर्ण ड्रामा प्रस्तुत किया गया। छात्रा सुनीता काजला द्वारा साइबर सिक्योरिटी संबंधित एक कविता भी प्रस्तुत की गई तथा नेहा पारीक द्वारा छात्राओं को जागरूक करने हेतु भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रगति भटनागर ने सभी छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत बताई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य प्रो. आनन्दप्रकाश त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत शा्ल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया तथा स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए साइबर जागरूकता कार्यक्रमों को देश के विकास में महनीय कदम बताया। अंत में सहायक आचार्य अभिषेक चारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य श्वेता खटेड़, प्रेयस सोनी, मधुकर दाधीच, अनूप कुमार, घासीलाल शर्मा, देशना चारण आदि एवं छात्राएं उपस्थित रही।

Read 2354 times

Latest from