गायन प्रतियोगिता में रेणु मनोत प्रथम रही

लाडनूँ, 18 नवम्बर 2023। भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रेणु, रेणु मनोत, दिव्या, मुस्कान बल्खी, राधिका आदि प्रतिभागियों ने देश के अलग-अलग क्षेत्रों के गीत प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रेणु मनोत रही। द्वितीय स्थान पर रेणु और तृतीय स्थान पर दिव्या रही। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अमिता जैन ने बताया कि एनसीटीई एवं यूजीसीके निर्देशानुसार गत 28 सितम्बर से शुरू भारतीय भाषा उतसव आगामी 11 दिसम्बर तक जारी रहेगा। गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो. बीएल जैन ने की। उन्होंने इस अवसर पर गीतों को सांस्कृतिक धरोहर मानते हुए अलग अलग क्षेत्रों के गीतों को संस्कृति में जीवन्तता लाने वाला बताया। कार्यक्रम में संकाय सदस्यों के अलावा लगभग 60 छात्राएं उपस्थित रहीं।

Read 1926 times

Latest from