छात्राध्यापिकाओं ने ‘पर्यावरण क्लब’ द्वारा बताया स्वच्छता का महत्व

सेठ सूरजमल भूतोडिया राजकीय विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित

लाडनूँ, 23 सितम्बर 2024। जैन विश्व भारती संस्थान के शिक्षा विभाग में गठित ‘पर्यावरण क्लब’ के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा- 2024 के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय सुरजमल भूतोड़िया राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मेघा वाधवानी ने अपशिष्ट प्रबंधन के ‘5-आर’ के बारे में बताया कि फाइव आर में मना करना, कम करना, पुनः उपयोग करना, पुनः प्रयोजन करना, पुनर्चक्रण करना शामिल है। इनसे स्वच्छता बनाए रखने एवं गंदगी एवं कचरा को कम करने में मदद मिलती है। लाछा चैधरी ने बताया कि गंदगी में पनपने वाले बैक्टीरिया, वायरस व फफूंदी, डायरिया, वायरल बुखार, पेट का संक्रमण तथा पीलिया का सबब बन सकता है। साफ-सफाई न रखना बीमारियों को आमंत्रित करने जैसा ही है। धीरज राठौर ने छात्राओं को स्वच्छता की महत्वता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। हर्षित सोनी ने विद्यार्थियों को पर्सनल हाइजीन के उपाय बताए। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल.जैन के निर्देशन में संचालित ‘पर्यावरण क्लब’ के क्लब मेंटर डॉ. गिरधारी लाल शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही इस ‘पर्यावरण क्लब’ के सदस्यों की टीम ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका एवं छात्राध्यापिका खुशी जोधा ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाई व वातावरण को स्वच्छ रखने की विधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयनारायण रेगर, सुरेंद्र सिंह जोधा, रुक्मणी रांकावत, प्रेमलता शर्मा, किरण दायमा, चंचल मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन खुशी जोधा ने किया।

Read 221 times

Latest from