वाद-विवाद प्रतियोगिता में लाडनूँ की अभिलाषा स्वामी ने झंडे गाड़े

जिला प्रतियोगिता में प्रथम और अन्तर्महाविद्यालय प्रतियेागिता में द्वितीय स्थान पर रही

लाडनूँ, 13 जनवरी 2025। जैन विश्वभारती संस्थान की होनहार छात्रा अभिलाषा स्वामी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सभी जगह अपने झंडे गाड़ रही है। उसने हाल ही में लगातार दो प्रतियोगिता में अपना परचम फहराया है। नागौर के मूंडवा में तेजास्थली के वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान में आयोजित जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में अभिलाषा स्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व सुजला काॅलेज (ज्ञानीराम हरकचंद सरावगी महाविद्यालय, सुजानगढ़) में आयोजित की गई अखिल राजस्थान अंतरमहाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024-25 में भी उसने भाग लिया औरउसमें उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। उसे वहां प्रमाण पत्र और 7100 रुपए नकद पारितोषिक के रूप में प्रदान किए गए थे। मूंडवा में उसे 2500 रूपए नकद पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अभिलाषा स्वामी पुत्र बीरमा राम स्वामी जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में बीए-बीएड में सेवंथ सेमेस्टर की छात्रा है।

Read 388 times

Latest from