महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

लाडनूँ, 08 मार्च 2025। राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम चरण में ष्महिला सशक्तिकरण एवं समाजष् विषय पर व्याख्यान रखा गया, जिसमे क्रांति सिंह, अतिरिक्त वन संरक्षक, वन विभाग डूंगरगढ़ अपने उद्बोधन में बताया कि हमारे समाज में न केवल वर्तमान समय में बल्कि प्राचीन काल से भी अनेक महिलाएं समाज में चेतना में जागृति फैलाने के लिए जानी जाती है,आज भी महिलाएं पुरुषों के समकक्ष कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है,जो राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण आयाम है। इस अवसर पर उत्साहवर्धन व्याख्यान भी आयोजित किया गया जिसमें बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मधु शेखावत ने महिला सशक्तिकरण एवं महिला जागरूकता को सामाजिक एवं लैंगिक भेदभाव मिटाने में काफी महत्वपूर्ण आयाम बतलाया और उन्होंने कहा कि आज हमें हमारी संस्कृति एवं मर्यादा का सम्मान करने के साथ-साथ के अधिकारों के लिए भी हमेशा जागृत रहना चाहिए। दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वयंसेविकाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थाएं सदस्य एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read 236 times

Latest from