आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

लाडनूँ, 9 सितम्बर, 2017। जैन विश्व भारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में चल रहे साप्ताहिक मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण में किया गया, जिसके अन्तर्गत जयपुर से आई कोच डाॅ. प्रीति सोनी व डाॅ. प्रीति लाटा को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी द्वारा संस्थान का स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस बीच छात्राओं ने भी समय-समय पर ऐसे उपयोगी उपक्रम करने हेतु संस्थान की गतिविधियों को मंच के माध्यम से सराहा। तृतीय वर्ष की छात्रा हेमलता शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से छात्राओं का आत्मरक्षा के प्रति खुद पर विश्वास दृढ़ होता है। कार्यक्रम के अंत में प्रो. त्रिपाठी ने छात्राओं के बहुमुखी विकास हेतु भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को सतत चलाने हेतु आश्वस्त किया और डाॅ. प्रीति सोनी व डाॅ. प्रीति लाटा द्वारा दिये गये साप्तिाहिक प्रशिक्षण परिश्रम को सराहा। समापन समारोह का संचालन संस्थान के हिन्दी व्याख्याता अभिषेक चारण द्वारा किया गया। इस अवसर महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Read 4575 times

Latest from