अध्ययन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें - कुलपति प्रो. दुगड़

लाडनूँ, 24 नवम्बर, 2017। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में ज्ञानकेन्द्र का उद्घाटन संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दुगड़ के करकमलों द्वारा शुक्रवार प्रातः 11 बजे किया गया। तत्पश्चात कुलपति महोदय को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी द्वारा ज्ञानकेन्द्र कक्ष का अवलोकन करवाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बच्छराज दुगड़ ने कहा कि प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए लम्बे समय तक साधना करनी पड़ती है। कुछ दिन की तैयारी से लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती है। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करते रहनी चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि महाविद्यालय में यह एक अच्छी शुरुआत हो रही है। इस ज्ञान-केन्द्र में आई.ए.एस., आर.ए.एस., बैकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पर्याप्त सामग्री की उपलब्धता रहेगी। प्रो. दुगड़ ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अध्ययन में से कुछ समय निकालकर इस ज्ञानकेन्द्र में बैठकर सामान्यज्ञान का नियमित अध्ययन करें, जो कि प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी रहेगा।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि इस ज्ञानकेन्द्र के माध्यम से छात्राओं को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का साहित्य उपलब्ध मिलेगा तथा आगे बढ़ने का मार्गदर्शन भी मिलेगा। यह ज्ञानकेन्द्र छात्राओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर कालू कन्या महाविद्यालय के सहायक आचार्य कमल मोदी, डाॅ. प्रगति भटनागर, श्री मधुकर दाधीच, सुश्री सोनिका जैन, श्री अभिषेक चारण, डाॅ. बलवीर सिंह, श्री सोमवीर, सुश्री रत्ना चैधरी एवं श्री योगेश टाक आदि उपस्थित थे। हिन्दी व्याख्याता अभिषेक चारण को इस ज्ञानकेन्द्र का प्रभार दिया गया।

Read 3719 times

Latest from