जैन विश्वभारती संस्थान के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

पर्यावरण रक्षा के लिये श्रेष्ठ है वृक्षारोपण- प्रो. दूगड़

लाडनूँ, 25 जुलाई 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के नेतृत्व में एवं विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में नीम्बू, अनार, बिल्व, गुलाब आदि विभिन्न पौधों को लगाया गया। पौधों की व्यवस्था छात्राध्यापिकाओं ने स्वयं के स्तर पर की। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दूगड़ ने छात्राओं को प्रेरणा देते हुये कहा कि वृक्ष हमारे जीवनदायी होते हैं, इनके महत्व को समझ कर हमें जीवन में वृक्षारोपण के साथ उनकी समुचित देखरेख, पोषण एवं वृक्षों को बचाने की तरफ ध्यान देना चाहिए। वैश्विक चिंता के रूप में उभरे पर्यावरण संकट से बचने का सबसे उत्तम उपाय वृक्षारोपण है। इस अवसर पर उप कुलसचिव डाॅ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत, विताधिकारी राकेश कुमार जैन, डाॅ. अमिता जैन, डाॅ. भाबाग्रही प्रधान, डाॅ. आभा सिंह, सुनिता इंदौरिया, डाॅ. सरोज राय डाॅ. गिरीराज भोजक, डाॅ. विष्णु कुमार, डाॅ. मनीष भटनागर, डाॅ. गिरधारी लाल शर्मा आदि पूरे स्टाफ एवं छात्राओं ने वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता निभाई।

Read 5117 times

Latest from