संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

धर्मग्रंथ भी वृक्षों की रक्षा का संकल्प दिलाते हैं- प्रो. त्रिपाठी

लाडनूँ, 28 जुलाई 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में शनिवार को सावन मास के प्रथम दिवस पर संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी़ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बिल्व, नीम्बू, अनार, गुलाब आदि विभिन्न पौधों को लगाया गया। पौधों की व्यवस्था छात्राध्याओं ने स्वयं के स्तर पर की। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. त्रिपाठी़ ने कहा कि हमारे धर्मग्रंथों में वृक्षों के लिये बहुत ही सकारात्मक वर्णन दिया गया है। उनकी रक्षा, पालन और यहां तक कि पीपल, बड़ आदि वृक्षों का पूजन तक इस आशय से किया गया है कि आमजन के मन में वृक्षों को बचाने की भावना व्याप्त रहे। उन्होंने विश्व स्तर पर पर्यावरण के संकट से बचने के लिये वृक्षों की उपादेयता के बारे में बताया तथा कहा कि पेड़ लगाने का एक स्वतः स्फूर्त आंदोलन होना चाहिये। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन, अहिंसा एवं शांति विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. जुगल किशोर दाधीच, दूरस्थ शिक्षा की उपनिदेशक नुपूर जैन, डाॅ. प्रगति भटनागर, कमल मोदी, मधुकर दाधीच, सोनिका जैन, अभिषेक चारण, सोमवीर, बलवीर, रत्ना चैधरी आदि उपस्थित थे।

 

Read 6249 times

Latest from