केरल के आपदा पीड़ितों की सहायता के लिये उतरे संस्थान के छात्र

लाडनूँ 30 अगस्त 2018। केरल प्रांत के बाढ पीड़ितों की सहायतार्थ जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) आगे आया है। विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के तत्वावधान में इसके लिये जन समुदाय से आर्थिक सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने सबसे पहले संस्थान के समस्त स्टाफ से बाढ सहायतार्थ चंदा एकत्र किया और गुरूवार को शहर में रैली निकाल कर आम जन से चंदा लिया। इसके लिये गुरूवार को संस्थान से एक रैली निकाली गई, जिसे शोध निदेशक प्रो. अनिल धर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान, कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन, अहिंसा एवं शांति विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. जुगल किशोर दाधीच, डाॅ. विकास शर्मा, अंकित शर्मा, रंजीत जायसवाल आदि उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष डाॅ. बी. प्रधान ने बताया कि एकत्र की जाने वाली धन राशि को केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जायेगा।

Read 5493 times

Latest from