जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस आयोजित

देश को नई दिशा देते हैं शिक्षक- प्रो. त्रिपाठी

लाडनूँ, 5 सितम्बर 2018। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने स्वयं शिक्षक की भूमिका निभाते हुये आदर्श अध्यापन का प्रस्तुतिकरण किया। इसके अलावा इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, बधाई कार्ड प्रतियोगिता, प्राचार्य पद चयन प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। प्राचार्य प्रो. आनन्छ प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका सोनी, द्वितीय मेहनाज बानो एवं तृतीय सुरैया बानो रही। बधाई कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम पूजा शर्मा, द्वितीय सुरैया बानो एवं तृतीय स्थान पर दो छात्राएं क्रमशः आशा स्वामी एवं आरती सिंगारिया रही। प्राचार्य पद चयन प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा प्रजापत को अंतिम रूप से चयनित करते हुए प्राचार्य बनाया गया। सभी सफल छात्राओं को मोमेण्टो भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद इस अवसर पर शिक्षकों के लिये ‘‘पासिंग दी पिलो’’ प्रतियोगिता एवं नीम्बू चम्मच दौड़ रखी गयी, जिसमें सोनिका जैन एवं अभिषेक चारण क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे। अंत में प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने अपने स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया, इसके लिये वे बधाई की पात्र हैं। उन्होंने सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों के महत्व को प्राचीन व अर्वाचीन समय के अनुसार बताया तथा कहा कि शिक्षक केवल नई पीढी का निर्माण ही नहीं करते बल्कि वे देश को नई दिशा भी देते हैं।

Read 5470 times

Latest from