गुजरात के भुज से आये विद्यार्थियों ने किया जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) का अवलोकन

समाज कार्य के अध्ययन से सकारात्मकता पनपती है- डाॅ. प्रधान

लाडनूँ 18 सितम्बर 2018। गुजरात के भुज स्थित बाबा नाहर सिंह काॅलेज के समाजकार्य विभाग के 70 विद्यार्थी अपने प्राचार्य डाॅ. गोविन्द एवं सहायक आचार्य डाॅ. हरीश के नेतृत्व में यहां जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में शैक्षणिक भ्रमण के लिये आये। उन्होंने संस्थान के विभिन्न विभागों, काॅलेज, पुस्तकालय, परिसर आदि का अवलोकन किया तथा उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां समाज कार्य विभाग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर सबका स्वागत किया और उन्हें संस्थान व समाज कार्य विभाग के कार्यक्रमों, गतिविधियों, पाठ्यक्रमों आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ. बिजेन्द्र प्रधान ने कहा कि समाज कार्य विषय ऐसा क्षेत्र है, जिसमें विद्यार्थी उच्च शिक्षा पाने के साथ-साथ देश की सेवा का अवसर भी प्राप्त करता है। समाज की किसी देश की संगठित इकाई होता है और इस क्षेत्र में काम करने से व्यक्ति सामाजिक और राष्ट्रीय एकता के रूप में परिपक्व बन जाता है। विद्यार्थी में इस विषय के अध्ययन से सकारात्मक सोच पनपती है और समाज में रचनात्मक कार्य करने के लिये प्रेरित होता है; उन्होंने बताया कि जैन विश्वभारती संस्थान से सोशल वर्क में स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हो जाता है तथा वे केन्द्र, राज्य सरकारों तथा विभिन्न औद्योगिक, कार्पोरेट एवं एनजीओ से जुड़ कर अपना भविष्य संवार रहे हैं। उन्होंने दो संस्थानों के विद्यार्थियों के बीच परस्पर ज्ञान के आदान-प्रदान की परम्परा को बेहतर बताते हुये कहा कि इससे वे अधिकतम जानकारियों से रूबरू हो पाते हैं। डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रम की विषयवस्तु एवं उसके विविध आयामों के बारे में विस्तार से बताया। बाबा नाहर सिंह काॅलेज भुज के डाॅ. गोविन्द व डाॅ. हरीश ने अपने काॅलेज में समाज कार्य विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली अनेक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में अपने-अपने अनुभव भी साझा किये। कार्यक्रम के अंत में सहायक आचार्य अंकित शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. विकास शर्मा ने किया।

Read 5392 times

Latest from