जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के अन्तर्गत आयोजित खेल सप्ताह का आयोजन

लाडनूँ, 15 नवम्बर 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के अन्तर्गत आयोजित खेल सप्ताह का शुभारम्भ गुरूवार को गोला फेंक प्रतियोगिता में गोला फेंक कर की गई। संस्थान के विताधिकारी आरके जैन ने सर्वप्रथम गोला फेंका और प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सभी विद्यार्थियों को खेलों में अपनी रूचि दिखानी चाहिये। खेल उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। इससे प्रतिस्पर्धा की शक्ति विकसित होती है और शरीरिक व मानसिक विकास भी संभव होता है। संस्थान के खेल सचिव डाॅ. रविन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि संस्थान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में पहले दिन गोला फेंक, डिस्क थ्रो, कैरम, शतरंज व टेबिल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि डिस्क थ्रो में कुल 40 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से प्रथम स्थान पर कीमती शर्मा, द्वितीय करिश्मा खान व तृतीय स्थान पर ललिता शर्मा रही। गोला फेंक प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में कुल 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से प्रथम सीमा देवी रही। द्वितीय स्थान पर सोनिका व तृतीय पूजा शर्मा रही। छात्र वर्ग में कुल 20 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से प्रथम विश्वजीत, द्वितीय नवीन व तृतीय आमिक रहा।

खेलों से होता है व्यक्तित्व का विकास- कक्कड़

28 नवम्बर 2018। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के अन्तर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता सप्ताह के समापन पर कुलसचिव विनोद कुमार कक्कड़ में कहा कि खेल-कूद से सर्वांगीण विकास संभव होता है। खेलों से जहां शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि होती है, वहीं मानसिक व भावनात्मक क्षमतायें भी बलशाली बनती है। विद्यार्थी के व्यक्तित्व का विकास भी खेलों से संभव होता है। उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता और अन्य सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम में शोध निदेशक प्रो. अनिल धर, डाॅ. विकास शर्मा, दिव्या राठौड़, मुकुल सारस्वत, रतना चैधरी उपस्थित रहे। आकाश व संजय ने सहयोग प्रदान किया। डाॅ. सरोज राय ने अंत में आभार ज्ञापित किया।

खो-खो में पूजा, कबड्डी में लीला के समूह रहे प्रथम

संस्थान के खेल प्रभारी डाॅ. रवीन्द्र सिंह राठौड़ ने प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा करते हुये बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा शर्मा व समूह, द्वितीय स्थान पर रिद्धि व समूह तृतीय स्थान पर किरण जुणावा और समूह रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लीला मण्डा और समूह, द्वितीय स्थान पर सीमा देवी और समूह, तृतीय स्थान पर हेमलता और समूह रहा। 100 मी. दौड़ प्रथम राजू जाट, द्वितीय स्थान रीता, तृतीय शारदा डारा रही। 200 मी. दिव्या पारीक प्रथम, द्वितीय मन्जू कलवानिया, तृतीय स्थान पर अन्तिमा रही। छात्रों में 100 मी. दौड़ प्रथम साकेत, द्वितीय अर्जुन, तृतीय मुक्तो रहे। 200 मी. दौड़ प्रथम अर्जुन, द्वितीय मुक्तो एवं तृतीय साकेत रहा।

बेडमिंटन में राजदीप, शतरंज में दक्षता व कैरम में प्रवीणा रही विजेता

रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं में पुरूष बेडमेण्टन में प्रथम राजदीप, द्वितीय साकेत, तृतीय पारस जैन रहे। छात्रा वर्ग शतरंज में प्रथम विजेता दक्षता, द्वितीय कृष्णा, तृतीय मोनालिका रही। कैरम में प्रथम स्थान प्रवीणा कंवर द्वितीय भावना भाटी, तृतीय मन्जू सैनी रही। पुरूष वर्ग में शतरंज प्रथम विपुल, द्वितीय धनराज, तृतीय विश्वजीत रहे। लम्बीकूद छात्रा वर्ग में प्रथम राजू जाट, द्वितीय रेखा परमार, तृतीय राजलक्ष्मी रही। ऊँची कूद में प्रथम राजलक्ष्मी द्वितीय राजू जाट रही। पुरूष वर्ग लम्बीकूद के प्रथम विजेता साकेत द्वितीय अर्जुन, तृतीय मुक्तो रहा। पुरूष वर्ग के ऊँची कूद के विजेता प्रथम सौरभ द्वितीय अर्जुन, तृतीय आनन्द पाल रहे। पुरूष वर्ग में कबड्डी के प्रथम विजेता नवीन सोनी, द्वितीय विजेता अर्जुन और समूह रहा। खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इन्द्रा राम पूनिया व मुक्ते, तथा मनोज मण्डा ने निभाई। पुरूष वर्ग कैरम में प्रथम विजेता विश्वजीत, द्वितीय नवीन सोनी, तृतीय स्थान पर आमिक रहा। पुरूष वर्ग में टेबल-टेनिस के प्रथम विजेता विक्रम, द्वितीय महेश, तृतीय राजदीप रहे।

Read 4590 times

Latest from