जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन

कृष्ण का जीवन सबके लिये प्रेरणाप्रद- प्रो. जैन

लाडनूँ 24 अगस्त 2019। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग एवं समाज कार्य विभाग के तत्वावधान में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जाकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कृष्ण जन्माष्टमी को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, नैतिक व चारित्रिक शिक्षा देने वाला पर्व बताया तथा बताया कि कृष्ण के जीवन से बहुत सारी प्रेरणायें प्राप्त की जा सकती है। डाॅ. गिरीराज भोजक ने कृष्ण के जीवन को संगीत, सखा भाव, भक्ति आदि विशेषतायें सदैव प्रेरणास्पद रहती है। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. सरोज राय ने जन्माष्टमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और उनके आदर्श व्यक्तित्व, चंचल स्वभाव, अन्याय का विरोध, कर्म की प्रेरणा, चारित्रिक गुणों का विकास आदि को अपने जीवन में उतारने की जरूरत बताई। कार्यक्रम में दुर्गा, नीरज रैवाड़, सुरक्षा जैन, निरमा विश्रोई आदि ने भजन व विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डाॅ. मनीष भटनागर, डाॅ. भाबाग्रही प्रधान, डाॅ. विष्णु कुमार, डाॅ. अमिता जैन, डाॅ. गिरधारीलाल शर्मा, रवि कुमार, राजश्री शर्मा आदि उपस्थित थे। समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति दी और कृष्ण के जीवन की विविध घटनाओं-लीलाओं के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष बिजेन्द्र प्रधान ने कृष्ण को आधुनिक भारत के लिये भी अनुकरणीय बताया। डाॅ. पुष्पा मिश्रा ने समाज कार्य सम्बंधी मूल्यों के लिये भी कृष्ण के जीवन को आदर्श बताया और उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई। मदनलाल भवरीदेवी आर्य मेमोरियल विद्यालय में जन्माष्टमी पर प्राचार्य कंचनलता आर्य की अध्य्क्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय में राधा-कृष्ण की जीवंत झांकिया प्रदर्शित की गयी। कार्यक्रम में तमन्ना, कार्तिक, स्नेह, अनुद, सुशीला, जयश्री, शेर मोहम्मद आदि ने प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर कृष्ण-सुदामा की सच्ची मित्रता के प्रसंग से भी बच्चों को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में संगीता, मुकेश, फरजाना, आरती, माया, सरिता, पूजा, अनिता, दीपिका, मनीषा, निर्मला आदि शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Read 3781 times

Latest from