जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में एंटी रैगिंग सेल की बैठक

रैगिंग रोकने के प्रयासों को लेकर चर्चा

लाडनूँ, 9 सितम्बर 2019। जैन विश्वभारती संस्थान के कुलसचिव प्रो. रमेश कुमार मेहता ने विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग सेल एवं एंटी रैगिंग स्क्वाड की बैठक में कहा कि हमें नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिये हर समय सजग और सावधान रहना होगा, ताकि कहीं भी कोई घटना नहीं घट सके। रैगिंग के नाम पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ अमानवीय व अनैतिक व्यवहार का किया जाना जहां सामाजिक दृष्टि से निन्दनीय है, वहीं यह आपराधिक कृत्य भी है। उन्होंने कहा कि जैन विश्वभारती संस्थान में गत सत्र में रैगिंग जैसा कोई मामला सामने नहीं आया। यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ आचरण सुधार के लिये जो चरित्र, मानवीय मूल्यों और नैतिकता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, उनके कारण यहां प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का पुराने विद्यार्थी स्नेह भाव से स्वागत करते हैं और रैगिंग जैसी कोई घटना कभी नहीं होती। एंटी रैगिंग सेल के संयोजक प्रो. बीएल जैन ने बताया कि एंटी रैगिंग के लिये विद्यार्थियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने, उनमें भयहीनता और सहज व्यवहार पैदा करने के लिये विविध प्रयास किये जायेंगे। पूरे विश्वविद्यालय परिसर में एंटी रैगिंग के पोस्टर लगाये गये हैं, जिनमें सेल के नम्बर हैं, उन पर विद्यार्थी बेझिझक शिकायत कर सकता है और अपनी बात बता सकता है।

Read 3739 times

Latest from