जैन विश्वभारती सस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में ऑनलाईन पाठ्यक्रमों से करवाया जा रहा है अध्यापन

सभी शिक्षकों को आईसीटी का उपयोग करने की सलाह

लाडनूँ,15 अप्रेल 2020। जैन विश्वभारती सस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) मेंं लम्बे लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुये एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार ऑन.लाईन अध्ययन की व्यवस्था शुरू की गई है। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने बताया कि इस ऑनलाईन पढाई में विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग, योग एवं जीवन विज्ञान विभाग, समाज कार्य विभाग एवं आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में विभिन्न मोबाईल.एप्प के माध्यम से ऑनलाईन क्लासेज प्रारम्भ की गई है, जिनके माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे अपना अध्ययन कर पायेंगे। कुलपति प्रो. दूगड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे बिना रूकावट के शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य आईसीटी के उपयोग से घर से ही प्रभावी रूप से संचालित करें। यूजीसी द्वारा उपलब्ध करवाये गये एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विकसित किये गये डिजीटल लिंग का भरपूर उपयोग करके अपनी शैक्षणिक क्षमताओं का विकास करें तथा इस लिंग को अपने समस्त शैक्षिक जगत के साथ भी शेयर करें। प्रो. दूगड़ ने मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा प्रारम्भ किेय गये भारत पढे ऑनलाईन अभियान से भी जुडऩे का आह्वान शिक्षकों से की है। कुलपति प्रो. दूगड़ ने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कार्मिकों एवं विद्यार्थियों से यूजीसी द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार कोविड.19 से बचाव एवं ऐहतिहाती उपायों के बारे में जानकारी तथा सरकारी दिशा.निर्देशों की जानकारी के साथ स्वयं के स्वास्थ्य सम्बंधी अपडेट रहने के लियेआरोग्य.सेतु एप्प डाउनलोड करने एवं उसका उपयोग करने की सलाह भी दी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पहल करते हुये लॉकडाउन के दौरान पैदा होने वाली स्थितियों को लेकर विद्यार्थियों एवं अन्य को किसी प्रकार की घबराहट, परेशानी आदि से निपटने एवं उनका सही मार्गदर्शन करने के लिये प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. बीएल जैन, डाॅ. प्रद्युम्र सिंह शेखावत, कमल कुमार मोदी एवं प्रगति चौरडिय़ा को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। चप्पा.चप्पा किया सेनिटाईज।

कोरोना महामारी को ध्यान मेंं रखते हुये जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय एवं सम्पूर्ण परिसर को सावधानी रखते हुये सेनिटाईज करवाया गया है। इसके तहत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक खंड, आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय, केन्द्रीय लाईब्रेरी, स्टाफ के क्वार्टर्स, सभी छात्रावास भवन एवं परिसर में सभी स्थानों को सोउियम हाईपो क्लोराइड का छिड़काव करवाया जाकर सम्पूर्ण परिसर को पूर्ण सेनिटाईज करके सुरक्षित किया गया है।

Read 4659 times

Latest from