शिक्षा विभाग में ऑनलाईन पढाई से छात्राध्यापिकायें प्रसन्न व उत्साहित

लाडनूँ, 7 मई 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में ऑनलाईन पढाई जारी है। यहां एम.एड., बीएससी-बीएड, बीए-बीएड की ऑनलाईन क्लासें विविध ऑनलाईन एप्प पर करवाई जा रही है, विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने बताया कि जूम, फेसबुक लाईव, व्हाट्सअप आदि एप्प पर विद्यार्थियों से शिक्षकगण सीधा सम्पर्क करके निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार व्याख्यानों का लाईव प्रसारण करते हैं। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के निर्देशों से शुरू की गई ऑनलाईन पढाई से समस्त छात्राध्यापिकायें प्रसन्न हैं एवं उत्साहित हैं और वे रूचिपूर्वक अपनी ऑनलाईन कक्षाओं को ज्वाइन कर रही हैं। कुलपति हमेशा नवाचार का प्रयोग शिक्षण कार्य में करवाने के लिये प्रेरित करते रहते हैं। प्रो. जैन के अनुसार ऑनलाईन कक्षाओं के साथ ही छात्राओं ने स्वयं ही एनसीएफ 2005, पाठ्य निर्माण के सिद्धांत, ज्ञान के स्रोत आदि पर वीडियो तैयार किये हैं और ऑनलाईन कक्षाओं के दौरान अपना प्रजेंटेशन भी ऑनलाईन दे रही हैं। इनके अलावा बीएससी-बीएड एव बीए-बीएड की तृतीय वर्ष की छात्रायें एकता जोशी, सरिता चैधरी, पूर्णिमा चैधरी, अमृता शेखावत, अंजलि शर्मा आदि ने कोविड-19 के सम्बंध में विविध संदेश भी तैयार किये हैं, जिन्हें जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। एकता जोशी ने पाठ्यक्रम निर्माण के सिद्धांत विषय पर अपना एसाईनमेंट तेयार किया है। उन्होंने बताया कि यूजीसी के निर्देशों के अनुसार ऑनलाईन स्रोतों का उपयोग शिक्षक एवं शिक्षार्थी दोनों ही कर रहे हैं।

Read 4280 times

Latest from