जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के योग एवं प्रे्रक्षाध्यान विभाग के अन्तर्गत समग्र स्वास्थ्य के विकास में योग की भूमिका पर वेबिनार को आयोजन

लाडनूँ, 23 मई 2020। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के योग एवं प्रे्रक्षाध्यान विभाग के अन्तर्गत समग्र स्वास्थ्य का विकास विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार के मुख्य वक्ता योग एवं जीवन विज्ञान के डाॅ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत ने स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों जैसे- शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य का वर्णन किया तथा योग में वर्णित आठ अंगों यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान एवं समाधि और प्रेक्षाध्यान के द्वारा समग्र स्वास्थ्य का विकास किस प्रकार से किया जाये। इस पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ वर्तमान परिस्थिति में योग की उपयोगिता एवं प्रेक्षाध्यान द्वारा रोग-निवारण पर किए गये विभिन्न शोधों का भी विस्तार पूर्वक वर्णन किया। इस वेबिनार का संचालन दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की सहायक आचार्या डाॅ. प्रगति चोरड़िया ने किया। वेबिनार में तकनीकी सहयोग मोहन सियोल द्वारा दिया गया।

Read 4277 times

Latest from