जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में नियमित कक्षाओं का नई गाईड लाईन के अनुसार संचालन

लाडनूँ, 9 फरवरी 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग, आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय एवं सभी विभागों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की सभी ऑफ लाईन कक्षाओं में शिक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने बताया कि अभी तक यहां सभी कक्षाओं का ऑनलाईन संचालन किया जा रहा था। अब राज्य सरकार की नई गाइड लाईन के अनुसार संस्थान के विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य ऑफ लाईन शुरू कर दिया गया है। कक्षाओं के दौरान छात्राओं को मास्क लगाना अनिवार्य है तथा सेनिटाईजर साथ रखना, हाथों का धोना, कक्षाओं में इस दौरान बैठने की व्यवस्था में सामाजिक दूरी का खयाल रखने, कहीं भी एकजगह एकत्र नहीं होने, अपने सामान को परस्पर साझा नहीं करने आदि निर्देशों का पालन आवश्यक किया गया है। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बीए फाईनल एवं बीकाॅम फाईनल ईयर की छात्राओं को कक्षाओं में बुलाया जा रहा है, जिन्हें आधी-आधी संख्या में ही बुलाने की व्यवस्था की गई है। इन सभी ऑफ लाईन संचालित कक्षओं की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने भी किया तथा मौके पर सभी विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Read 3622 times

Latest from