जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजन

अज्ञान का अंधेरा दूर करते हैं शिक्षक- प्रो. जैन

लाडनूँ, 4 सितम्बर 2021। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षक का पद बहुत ही गरिमामय होता है। जिस अज्ञान रूपी अंधकार को सूर्य तथा चंद्रमा भी दूर नहीं कर सकते, उसे दूर करने का कार्य शिक्षक करता है। शिक्षक को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ विद्यार्थियों तथा समाज को सही दिशा देनी चाहिए। इस महामारी के दौर में भी शिक्षकों ने अपने शैक्षिक व सामाजिक दायित्वों का पूर्ण रुप से पालन किया है, जो प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में डॉ. मनीष भटनागर ने कहा कि शिक्षण वास्तव में एक सेवा होते हुए भी आज यह पूर्णतः व्यवसाय का रूप लेता जा रहा है, जिस पर चिंतन करने की आवश्यकता है। डॉ. गिरधारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रलय तथा निर्माण शिक्षक की गोद में पलता है। हमें निर्माण को प्रोत्साहन देना है तथा अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा से पालन करते हुए शिक्षक धर्म निभाना है। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार ज्ञापन डॉ. अमिता जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय सदस्य डॉ. भाबाग्राही प्रधान, डॉ. विष्णु कुमार, डॉ. सरोज राय, डॉ. आभा सिंह, ममता सोनी, प्रमोद ओला एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Read 4878 times

Latest from