जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में पांच दिवसीय एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन

एक्सचेंज प्रोग्राम से सीखने-सीखाने, विचार-विनिमय, अंतःक्रिया करने का अवसर मिलता है- डॉ. सीमा

लाडनूँ, 19 अक्टूबर 2021 । जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में पांच दिवसीय एक्सचेंज प्रोग्राम कुलपति प्रो. बी. आर. दूगड के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सबल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जोधपुर की संकाय सदस्य डॉ. सीमा और डॉ. आशा शर्मा ने प्रथम एवं द्वितीय दिवस प्रोजेक्ट एवं लेक्चर विधि पर शिक्षा विभाग की छात्राओं की क्लास ली। कार्यक्रम का परिचय एवं अतिथि परिचय शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विधार्थियों को सीखने के नये प्रतिमान, नयी सोच और नूतन आयामों का अर्जन होता है। डॉ. सीमा ने कहा कि एक्सचेंज प्रोग्राम से सीखने-सीखाने, विचार विनिमय, अंतःक्रिया करने का अवसर प्राप्त होता है। यह संस्थान लॉकडाउन में भी सेमीनार, कार्यशाला, साहित्यिक, सांस्कृतिक आदि अनेक प्रोग्राम आयोजित करता रहता है, इससे अन्य संस्थानों को भी प्ररेणा मिलती है। संस्थान नवाचारों के क्षेत्र में अनूठा कार्य कर रही हैं। इस गौरवशाली संस्थान में शिक्षा प्राप्त विद्धार्थी अपनी अलग पहचान रखते है। डॉ. आशा शर्मा ने कहा कि संस्थान निरंतर गतिविधियों को आयोजित करता रहता है और आध्यात्मिक, नैतिक, चारित्रिक मूल्यों के क्षेत्र में इस संस्थान का अपना विपुल योगदान रहा है। इससे विश्व में इसकी अलग पहचान है। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अमिता जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि गुणवत्ता और ज्ञानवर्धन में इस कार्यक्रम ने अपनी छाप छोड़ी है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की बी.एड. व बी.ए.-बीएड तथा बी.एस.सी.-बी.एड. की 98 छात्राओं ने भाग लिया।

Read 3256 times

Latest from